मंडी: हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और 2 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा उप चुनावों को लेकर बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की. बैठक में किसान मोर्चा कुल्लू मंडी और सुंदर नगर के पदाधिकारी मौजूद रहे.
उपचुनाव के लेकर बीजेपी किसान मोर्चा ने शुरू की तैयारी
बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चुनावों में किसान मोर्चा की क्या भूमिका रहेगी इसे लेकर रणनीति तैयार की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि 2022 में मिशन रिपीट को लेकर किसान मोर्चा ने हर बूथ पर 15 किसान प्रहरी नियुक्त किए हैं ताकि किसानों और बागवानों की समस्याएं प्रदेश सरकार तक पहुंच सके.
राकेश शर्मा ने कहा कि किसान मोर्चा द्वारा 25 जून से 6 जुलाई तक हर मंडल स्तर पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा. राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में किसानों को मक्की की फसल के अच्छे दाम नहीं मिलते हैं, इसके लिए किसान मोर्चा की ओर से सरकार से पत्राचार किया जा रहा है.
'किसानों के हित में काम कर रही है प्रदेश व केंद्र सरकार'