हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Actor Ayush Sharma ने मुंबई में हिमाचल विधायकों को दी डिनर पार्टी, भाजपा-कांग्रेस के MLA हुए शामिल

मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा के छोटे बेटे और फिल्म स्टार आयुष शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों को अपने घर पर डिनर के लिए इनवाइट किया. हिमाचल के सभी विधायक एक कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में मुंबई में हैं. डिनर पार्टी में आयुष शर्मा ने सभी विधायकों से अपने अनुभव शेयर किए और हिमाचल में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की.

Ayush Sharma invites Himachal MLAs for dinner in Mumbai.
आयुष शर्मा के घर डिनर में भाजपा-कांग्रेस के MLA हुए शामिल.

By

Published : Jun 20, 2023, 1:04 PM IST

मंडी: आजकल हिमाचल प्रदेश के तकरीबन सभी विधायक अपने परिवार सहित एक कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में मुंबई में हैं, सदर विधायक अनिल शर्मा भी अपने निजी प्रवास पर मुंबई में अपने बेटे के पास हैं. विधायक अनिल शर्मा के छोटे बेटे आयुष शर्मा को जब हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों के मुंबई में होनी की बात पता चली तो, उन्होंने सभी विधायकों को सहपरिवार डिनर के लिए अपने घर आमंत्रित किया. हिमाचल के विधायकों ने आमंत्रण को स्वीकार किया और आयुष शर्मा के घर डिनर पर पहुंचे. इसमें कांग्रेस और भाजपा के सभी विधायक एक साथ शामिल हुए.

आयुष शर्मा के घर पहुंचे हिमाचल के विधायक.

आयुष शर्मा की मेहमान नवाजी से विधायक खुश: आयुष शर्मा ने मुंबई में अपने संघर्ष और तजुर्बे के बारे में सबको बताया. फिल्म में कितनी मेहनत लगती है, कैसे खुद को फिल्म की कहानी और किरदार के अनुसार ढालना पड़ता है, उस बारे में सबको बताया. वहीं, डिनर के दौरान आयुष शर्मा ने सभी विधायकों से हिमाचल के पर्यटन स्थलों को लेकर भी खास बातचीत की. आयुष ने सबसे आग्रह किया कि हिमाचल में आज भी ऐसे बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं, जो दुनिया की नजरों से कोसों दूर हैं ऐसे में इन पर्यटन स्थलों को फिल्मों के जरिए देश-दुनिया को दिखाया जा सकता है. इससे सिर्फ हिमाचल में पर्यटन ही नहीं बढ़ेगा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी हिमाचल की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करने के लिए नई जगहें मिलेगी. आयुष ने सभी विधायकों से अनुरोध किया की वो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तक इस बात को पहुंचाए की हिमाचल में फिल्म इंडस्ट्री को आकर्षित करने के लिए सरकार कोई पॉलिसी बनाए, इससे सरकार की आय भी बढ़ेगी और प्रदेश में नया रोजगार भी शुरू होगा.

आयुष शर्मा के घर पहुंचे हिमाचल के विधायक.

विधायकों ने आयुष को दी अपकमिंग फिल्म के लिए बधाई: सभी विधायकों ने उनके सुझाव की प्रशंसा की और कहा की आपके सुझाव को मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएंगे. विधायकों ने कहा इस दिशा में प्रयास करने की भरपूर कोशिश करेंगे. सभी विधायकों ने आयुष शर्मा को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी. सभी ने कहा की ये हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है की आयुष हिमाचल जैसे छोटे से प्रदेश से निकल कर आज मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा फिल्मस्टार बने हैं और आज दुनिया भर में आयुष हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं. विधायकों ने आयुष के अच्छे भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया.

ये विधायक रहे मौजूद: इस मौके पर हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, हिमाचल सरकार में मंत्री रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, हर्ष वर्धन चौहान, विधायक राकेश जम्वाल, दीपराज, इंद्र दत्त लखनपाल, यादविंदर गोमा, विनोद कुमार, विपिन सिंह परमार, सतपाल सिंह सत्ती, दलीप ठाकुर, डॉ. जनक राज, आशीष शर्मा, सुरेंद्र शौरी, राजेंद्र राणा और त्रिलोक जम्वाल सहित अन्य विधायक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Aayush Sharma Notice : सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को मिला नोटिस, जानें क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details