मंडी: आजकल हिमाचल प्रदेश के तकरीबन सभी विधायक अपने परिवार सहित एक कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में मुंबई में हैं, सदर विधायक अनिल शर्मा भी अपने निजी प्रवास पर मुंबई में अपने बेटे के पास हैं. विधायक अनिल शर्मा के छोटे बेटे आयुष शर्मा को जब हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों के मुंबई में होनी की बात पता चली तो, उन्होंने सभी विधायकों को सहपरिवार डिनर के लिए अपने घर आमंत्रित किया. हिमाचल के विधायकों ने आमंत्रण को स्वीकार किया और आयुष शर्मा के घर डिनर पर पहुंचे. इसमें कांग्रेस और भाजपा के सभी विधायक एक साथ शामिल हुए.
आयुष शर्मा की मेहमान नवाजी से विधायक खुश: आयुष शर्मा ने मुंबई में अपने संघर्ष और तजुर्बे के बारे में सबको बताया. फिल्म में कितनी मेहनत लगती है, कैसे खुद को फिल्म की कहानी और किरदार के अनुसार ढालना पड़ता है, उस बारे में सबको बताया. वहीं, डिनर के दौरान आयुष शर्मा ने सभी विधायकों से हिमाचल के पर्यटन स्थलों को लेकर भी खास बातचीत की. आयुष ने सबसे आग्रह किया कि हिमाचल में आज भी ऐसे बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं, जो दुनिया की नजरों से कोसों दूर हैं ऐसे में इन पर्यटन स्थलों को फिल्मों के जरिए देश-दुनिया को दिखाया जा सकता है. इससे सिर्फ हिमाचल में पर्यटन ही नहीं बढ़ेगा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी हिमाचल की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करने के लिए नई जगहें मिलेगी. आयुष ने सभी विधायकों से अनुरोध किया की वो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तक इस बात को पहुंचाए की हिमाचल में फिल्म इंडस्ट्री को आकर्षित करने के लिए सरकार कोई पॉलिसी बनाए, इससे सरकार की आय भी बढ़ेगी और प्रदेश में नया रोजगार भी शुरू होगा.