हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बग्शाड़ स्कूल के वार्षिक समारोह में पहाड़ी नाटियों की गूंज, झूमने पर मजबूर हुए लोग

By

Published : Dec 27, 2019, 7:13 PM IST

स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर अध्यापकों और अविभावकों से खूब वाहवाही लूटी. छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान स्कूल परिसर पहाड़ी नाटियों की गूंज से झूम उठा.

annual function celebrated in government school bagshad
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बगशाड

मंडीः जिला के शिक्षा खंड करसोग-2 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशाड में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लक्ष्मी दत्त शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

कार्यक्रम का आगाज प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर किया. जिसमें पाठशाला के वर्ष भर की उपलब्धियों को लेकर मुख्य अतिथि और अभिभावकों को अवगत करवाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रतिस्पर्धा इस दौर में विद्यार्थियों को किसी भी तरह की प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया.

वीडियो रिपोर्ट.

स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर अध्यापकों और अविभावकों से खूब वाहवाही लूटी. छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान स्कूल परिसर पहाड़ी नाटियों की गूंज से झूम उठा.

मुख्य अतिथि ने अगले वर्ष होनी वाली परीक्षा में + 2 विज्ञान संकाय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 2 हजार की राशि सहित भोजन व्यवस्था के लिए 10, 000 देने की भी घोषणा की.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल शर्मा ने छात्रों को 2100 रुपये देने की घोषणा की है. समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details