हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग ने गोपालपुर विकास खंड में अब तक 6 हजार किसानों को बांटे बीज

मंडी जिला के गोपालपुर विकास खंड में अब तक लगभग 6 हजार किसानों को वर्तमान समय में उगाई जाने वाली खरीफ फसलों व सब्जियों के बीज वितरित किए गए हैं.

photo
फोटो

By

Published : Jun 5, 2021, 12:32 PM IST

मंडी: कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच मंडी जिला के गोपालपुर विकास खंड में अब तक लगभग 6 हजार किसानों को वर्तमान समय में उगाई जाने वाली खरीफ फसलों व सब्जियों के बीज वितरित किए गए हैं.

किसानों को किया जा रहा लाभान्वित

सरकाघाट में कार्यरत विषयवाद विशेषज्ञ कृषि भूप सिंह ने बताया कि गोपालपुर विकास खंड में कृषि विभाग ने लगभग 1100 क्विंटल से अधिक विभिन्न प्रकार के बीज किसानों को वितरित किए है. इनमें मक्की 350 क्विंटल, चरी 340 क्विंटल, बाजरा 220 क्विंटल, धान 200 क्विंटल, भिंडी 300 किलोग्राम, टमाटर 4 किलोग्राम, खीरा 5 किलोग्राम, फ्रांसबीन 2 क्विंटल तथा अन्य सब्जियों के भी बीज वितरित किए गए.

सरकार का जताया आभार

उन्होंने बताया कि किसानों को विभाग के बीज विक्रय केंद्रों के माध्यम से विभिन्न तरह के बीज उपलब्ध करवाकर उन्हें लाभान्वित किया गया जा रहा है. किसानों ने इस महामारी के कठिन दौर में भी समय पर बीज उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें:HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details