मंडी: कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच मंडी जिला के गोपालपुर विकास खंड में अब तक लगभग 6 हजार किसानों को वर्तमान समय में उगाई जाने वाली खरीफ फसलों व सब्जियों के बीज वितरित किए गए हैं.
किसानों को किया जा रहा लाभान्वित
सरकाघाट में कार्यरत विषयवाद विशेषज्ञ कृषि भूप सिंह ने बताया कि गोपालपुर विकास खंड में कृषि विभाग ने लगभग 1100 क्विंटल से अधिक विभिन्न प्रकार के बीज किसानों को वितरित किए है. इनमें मक्की 350 क्विंटल, चरी 340 क्विंटल, बाजरा 220 क्विंटल, धान 200 क्विंटल, भिंडी 300 किलोग्राम, टमाटर 4 किलोग्राम, खीरा 5 किलोग्राम, फ्रांसबीन 2 क्विंटल तथा अन्य सब्जियों के भी बीज वितरित किए गए.