हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

65 लाख की ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़, 1 आरोपी बिहार से गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

छह साल में पैसा दोगुना करवाने व आजीवन पेंशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को करसोग पुलिस ने बिहार के मधुबनी में धर दबोचा. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. शातिरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.

By

Published : Mar 2, 2019, 10:06 AM IST

मंडी: जिला में छह साल में पैसा दोगुना करवाने व आजीवन पेंशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को करसोग पुलिस ने बिहार के मधुबनी में धर दबोचा. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. शातिरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.
बता दें कि यह मामला करीब पांच माह पहले पेश आया था. सुरेन्द्र कुमार गांव वरल तहसील करसोग से शातिरों ने करीब 65 लाख की ठगी की थी. शातिरों ने नामी कंपनी का सीए बताकर एक स्कीम का लालच देकर सेवानिवृत्त डॉक्टर को अपना शिकार बनाया. डॉक्टर को जब ठगी का एहसास हुआ तब तक वह अपनी जीवनभर की पूंजी गंवा चुका था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पीड़ित डॉक्टर ने थाना करसोग में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई थी. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने गहनता से छानबीन करते हुए फोन कॉल व जिन खातों में पैसे जा रहे थे, उस पर नजर रखी व पुलिस की एसआईटी गठित करके शातिरों की तलाश में भेज दी. पुलिस ने कई दिनों तक बिहार में डेरा डाले रखा. कड़ी मशक्कत व तकनीकी जांच के सहारे पुलिस शातिर तक पहुंची.शातिर की पहचान जयकुमार झा गांव वडात जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है. पुलिस को आशा है कि रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं. डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी. अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details