मंडी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी नगर इकाई ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया. इस संगोष्ठी में एबीवीपी के प्रांत सह संगठन मंत्री गौरव अत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थति रहे. इस संगोष्ठी में मंडी नगर के 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
एबीवीपी प्रांत सह संगठन मंत्री गौरव ने कहा कि जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता शबरी के जूठे बेर खाकर समानता का और भेदभाव का त्याग करने का संदेश देते हैं तो हमें भी समाज में चल रही छुआछूत जैसी कुरीतियों का त्याग करना चाहिए व लोगों को जागरूक करना चाहिए.
आंबेडकर का विचार समाज के हर घर-घर तक पहुंचाना चाहिए
उन्होंने कहा कि हमें डॉ. बीआर आंबेडकर का विचार समाज के हर घर-घर तक पहुंचाना चाहिए, ताकि समाज में फैली कुरीतियों को खत्म किया जा सके और एक समरस समाज का निर्माण हो सके. नगर मंत्री नैन्सी सपहिया ने कहा कि हमें अपने समाज मे अभी भी चल रही रूढ़ियों व कुप्रथाओं का त्याग करना चाहिए जो मानवता को हानि पहुंचाती हो.
डॉक्टर बीआर आंबेडकर का चित्र भी दिया गया
नगर सह मंत्री डोले राम सोनी ने इस संगोष्ठी में युवाओं को समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ सभी युवाओं को एक साथ मिलकर लड़ने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को डॉक्टर बीआर आंबेडकर का चित्र भी दिया गया. जिसे सभी कार्यकर्ता अपने घरों में लगाएंगे और विद्यार्थी परिषद समाज के सभी लोगों के घरों में बी आर आंबेडकर का चित्र लगे ऐसा अभियान भी चलाएगी.