सुंदरनगर: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' यह कहावत सुंदरनगर में उस समय सच हुई जब बीएसएल जलाशय की शिल्ट में फंसे व्यक्ति को करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जलाशय में फंसे व्यक्ति को ले जाती पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुंदरनगर की बीएसएल नहर में सुंदरनगर के लेदा निवासी 35 वर्षीय मस्तराम का पांव सिल्ट में फंस गया. जिसे चीखते चिल्लाते देख स्थानीय युवक चुन्नीलाल, फायर टीम और पुलिस की मदद से रेस्क्यू के तहत करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, पुलिस ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे भर्ती करवा दिया गया है और डॉक्टरों की देख रेख में उस का इलाज चल रहा है.
जलाशय में फंसे व्यक्ति को ले जाती पुलिस बताया जा रहा है कि युवक दिन के समय नहर के किनारे पहुंच गया और सिल्ट के अंदर फंस गया. थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया की बीएसएल जलाशय की सिल्ट में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. जिसका सिविल अस्पताल सुंदरनगर में इलाज करवाया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति किस तरह से जलाशय के किनारे पर पहुंचा और बीच में कैसे फंस गया.