हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में अचानक बिगड़ी 9वीं के स्टूडेंट की तबीयत, अस्पताल ले जाते हुए मौत - etv bharat

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्‍कूल के नौंवी कक्षा के छात्र की अचानक मौत हो गई. इस दुखद घटना से स्थानीय पाठशाला समेत समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 23, 2019, 10:09 PM IST

मंडी: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्‍कूल के नौंवी कक्षा के छात्र की अचानक हुई मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. छात्र को स्कूल में खेलते-खेलते चक्कर आ गया था. स्‍कूल प्रबंधन ने तुरंत छात्र को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से जोनल अस्पताल मंडी ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल में बाल सभा से पहले अन्य सहपाठियों के साथ खेल मैदान में खेल रहा था. इसी दौरान छात्र का अचानक सर चकराया और उलटी हुई. छात्र की बिगड़ती तबीयत को देखकर वहां मौजूद सहपाठियों ने स्कूल प्रशासन को इस बारे में सूचित किया. जिसके बाद स्‍कूल प्रबंधन ने तुरंत छात्र को पास के सिविल अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचाया.

प्राथमिक उपचार में छात्र को कुछ समय तक ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद चिकित्सकों ने उसे जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही मंडी ले जाते समय बिजनी के पास छात्र ने दम तोड़ दिया. इस दुखद घटना से स्थानीय पाठशाला समेत समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details