हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में 76.53 फीसदी मतदान, पिछली बार से 2.51 फीसदी अधिक हुई वोटिंग - Returning Officer Surendra Thakur

करसोग में इस बार 76.53 फीसदी मतदान हुआ है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 74.02 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार 2.51 फीसदी अधिक मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में वोटों की आहुति डाली है. रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. (polling percentage in karsog)

76.53 percent voting in Karsog
करसोग में मतदान

By

Published : Nov 13, 2022, 5:31 PM IST

करसोग:हिमाचल के करसोग में इस बार रिकार्ड वोटिंग हुई है, यहां 12 नवंबर को हुए मतदान ने पिछला रिकार्ड तोड दिया हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 74.02 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार 2.51 फीसदी अधिक मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में वोटों की आहुति डाली है. दोनों ही बड़े राजनीतिक दल अधिक मतदान को अपने अपने पक्ष में रहने का दावा कर रहे हैं. (himachal assembly elections 2022) (polling percentage in karsog)

करसोग में सुबह ठीक 8 बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई लेकिन कई मतदान केंद्रों में रात 7.30 बजे तक भी मतदान चलता रहा, जिस कारण मतदान केंदों से पोलिंग पार्टियां देरी से वापस लौटी. करसोग में सुबह के समय सभी मतदान केंद्रों में कम लोग मतदान के लिए पहुंचे लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ पोलिंग सेंटरों में लोगों की लंबी कतारें लगानी शुरू हो गई. सुबह 11 बजे तक सभी पोलिंग सेंटर में 23.44 फीसदी मतदान हुआ था.

इसके बाद धीरे धीरे लोगों के कदम मतदान केंद्रों की ओर बढ़ने शुरू हुए और दोपहर बाद 1 बजे तक 43.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसके बाद 3 बजे तक 61.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे. शाम पांच बजे तक 69.23 फीसदी मतदान हो चुका है. करसोग में कई ऐसे भी मतदान केंद्र थे जहां करीब 8 बजे तक ही मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. ऐसे में देर रात को तैयार हुई रिपोर्ट के मुताबिक करसोग में 76.53 फीसदी मतदान हुआ. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय में होगी.

पढ़ें-हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: मतदान 74 फीसदी के पार, पिछले 10 चुनावों में ऐसा रहा है वोटिंग परसेंटेज

58,454 मतदाताओं ने डाले वोट:करसोग में कुल 58,454 मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें सबसे अधिक 29,902 पुरषों और 28,552 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. करसोग विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 76,377 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 38,693 व महिला मतदाताओं की संख्या 37,684 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details