सराज:हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली ही बारिश ने कहर बरपा दिया है. भारी बारिश से मंडी जिला की सराज घाटी में भारी नुकसान हुआ है. सराज क्षेत्र के तुंगाधार में बादल फटने से स्कॉर्पियो गाड़ी जीप सहित कई वाहन बह गए. बगस्याड़ में भूस्खलन होने से दो गाड़ियां और एक मकान मलबे में दब गया. वहीं, भूस्खलन होने से एक मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है. सराज का मुख्य सड़क मार्ग बाधित हो गया है. सराज विधानसभा क्षेत्र का मुख्य सड़क मार्ग, चैलचौक-जंजैहली मार्ग रविवार को 12 बजे तक अवरुद्ध रहा. जिसे लोक निर्माण विभाग ने दोपहर के बाद बहाल कर दिया था.
आठ घंटे बंद रहा एमडीआर-लम्बाथाच-कल्हणी-सराची मार्ग:सराज की मुख्य सड़क जंजैहली चैलचौक मंडी सड़क में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई सड़कों ने नालों का रूप ले लिया था. मूसलाधार बारिश के चलते एमडीआर-लम्बाथाच-कल्हणी-सराची सड़क जगह-जगह अवरूद्ध रही. इस सड़क मार्ग को खोलने में लोक निर्माण विभाग को करीब आठ घंटे लगे. सड़क के लम्बाथाच से तीन किलोमीटर आगे बीच सड़क पर गाड़ी के कीचड़ में फंसने से लोगों को विरान जंगल में रात काटनी पड़ी.
Heavy Rain In Mandi: सराज में कहर बनकर टूटी मानसून की पहली बारिश, कहीं बही गाड़ियां तो कहीं ढहे घर
हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. मंडी जिले की सराज घाटी में भारी बारिश से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, बगस्याड़ में भूस्खलन होने से दो गाड़ियां और एक मकान मलबे में दब गया. पढ़ें पूरी खबर... (Heavy Rain In Himachal) (Himachal Cloud burst )
सराज की करीब 45 सड़कें रही बंद:एक्सईएन लोक निर्माण विभाग चमन लाल ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के चलते सराज की करीब 45 सड़कें बाधित रही. देर शाम तक हमने 12 मार्ग को छोड़कर सभी सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी है. वही तहसीलदार थुनाग दिक्षांत ठाकुर ने कहा सराज में करीब आधा दर्जन घरों को नुक्सान पहुंचा है, हल्का पटवारी ने मौके का दौरा कर नुकसान का आकलन किया गया है.
ये भी पढ़ें:Beas River Alert in Mandi: चेतावनी! ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर, भूलकर भी इस समय न जाएं Beas River के किनारे