हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के 24 खिलाड़ी नेशनल किक बॉक्सिंग में लेंगे भाग, रोहतक में होगी प्रतियोगिता

हिमाचल के 5 जिलों से खिलाडी़ नेशनल किक बॉक्सिंग में लेंगे भाग, कुल्लू से हैं सबसे ज्यादा खिलाडी़. यह प्रतियोगिता महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में 4 दिन तक चलेगी.

18 से 21 जुलाई तक राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन

By

Published : Jul 18, 2019, 2:33 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 7:08 AM IST

कुल्लू: स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में 18 से 21 जुलाई तक राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें हिमाचल के अलग-अलग जिले से 24 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

हरियाणा के रोहतक में 18 से 21 जुलाई तक राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है. इसमें प्रदेश के 24 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वाको हिमाचल के टेक्निकल चेयरमैन रणवीर ठाकुर ने बताया कि इस स्पर्धा में के-1 फुल कॉन्टेक्ट, लॉ किक, रिंग फाइट और लाइट कॉन्टेक्ट, किक लाइट, पॉइंट फाइट, म्यूजिकल फॉर्म व ततामी इवेंट से जुड़ी स्पर्धाएं होगी.

ये भी पढ़ेंघर की मजबूरियां बनी बेड़ियां, जिला कुल्लू में ही 19 बेटियां शिक्षा की लौ से

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा में हिमाचल से 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जबकि हिमाचल से भाग लेने वाले खिलाड़ियों में कुल्लू जिला के आठ खिलाड़ी इस स्पर्धा में भाग लेने जा रहे हैं, जिनमें पूजा कौशल, प्रियंका, पर्व पठानिया, प्रतिक शिंदे, साहिल चौहान, निर्भय, अंकित, अजय कुमार, शिमला से अक्षय, कुणाल जमवाल, दीक्षित जीघीस्था, दीक्षिता, सुनील विक्टर, कांगड़ा से शैलजा, मीनाक्षी, मस्तकदिन शामिल हैं.जबकि मंडी से सुमित,संदीप चौधरी, साहिल राणा व सुरांश राणा व हमीरपुर से सुरेश कुमार व विकी भाग ले रहे हैं.

रणवीर ठाकुर ने बताया कि इसके साथ ही वाको हिमाचल के अध्यक्ष संजय कुमार यादव, अंतरराष्ट्रीय रेफरी रणवीर ठाकुर व राष्ट्रीय रेफरी वीरेंद्र जीघीस्था टीम के साथ जा रहे हैं.
वाको हिमाचल के चेयरमैन चंद्र मोहन शर्मा, महासचिव हंसराज शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर कृष्ण लाल व उपप्रधान तिलक राज आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकानाएं देते हुये उम्मीद जताई है कि हिमाचल प्रदेश के यह खिलाड़ी इस स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करके हिमाचल का नाम रौशन करेंगे.

Last Updated : Jul 19, 2019, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details