मंडी: जिला मंडी के दो युवकों ने चंडीगढ़ में झील में डूब रही महिला की जान बचाई है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. वहीं पुलिस ने युवकों के इस साहसिक कारनामे के लिए आभार जताया है.
बता दें कि दोनों युवक राकेश राणा और हेम ठाकुर जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत त्रयाम्बली के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ में प्राईवेट जॉब करते हैं.
राकेश राणा ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ धनास झील के किनारे व्यायाम कर रहे थे. इतने में झील के दूसरी ओर एक महिला अचानक झील में डूब गई. ये देखकर वो डूब रही महिला की ओर भागे और बांस के डंडे की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला.