लाहौल स्पीति : जिला की स्पीति घाटी के ग्यू गांव में बर्फानी तेंदुए ने करीब 43 भेड़-बकरियों को अपना शिकार बनाया है. बर्फानी तेंदुआ लगातार चार दिनों तक इन भेड़-बकरियों का शिकार करता रहा. वन विभाग ने पिंजरा लगाकर शनिवार को इस बर्फानी तेंदुए को पकड़ा.
स्पीति के ग्यू में बर्फानी तेंदुए ने मार गिराई 43 भेड़-बकरियां, वन विभाग ने पकड़ा
बर्फानी तेंदुआ लगातार चार दिनों तक इन भेड़-बकरियों का शिकार करता रहा. वन विभाग ने पिंजरा लगाकर शनिवार को इस बर्फानी तेंदुए को पकड़ा.
वन विभाग ने इस बर्फानी तेंदुए को स्टडी के लिए शिमला के टूटीकंडी स्थित वन्य प्राणी पुनर्वास सेंटर भेज दिया है. चीन सीमा से सटे स्पीति घाटी के अंतिम गांव में बर्फानी तेंदुए ने लोगों की 43 भेड़-बकरियों को मार दिया. डीएफओ काजा हरदेव नेगी ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बर्फानी तेंदुए ने 28 अप्रैल से 1 मई तक लगातार भेड़-बकरियों को अपना शिकार बनाया. इसके चलते विभाग ने तेंदुए को जाल की मदद से पकड़ लिया.
फिलहाल बर्फानी तेंदए को वन्य प्राणी पुनर्वास केंद्र भेजा गया है. यहां पर विशेषज्ञ इस बर्फानी तेंदुआ के आचरण और प्रवृति को लेकर शोध करेंगे. जिला प्रशासन ने फॉरेस्ट रिलिफ मैन्युअल के तहत प्रभावित किसानों को 3 हजार रुपये प्रति जानवर के हिसाब से राहत राशि जारी की है.