हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लाहौल स्पीति: माइनस तापमान में बीच हुआ टीकाकरण, सबसे पहले स्टाफ नर्स कल्पना को दी गई वैक्सीन

By

Published : Jan 16, 2021, 7:36 PM IST

लाहौल स्पीति में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ डीसी पंकज राय ने प्रथम लाभार्थी स्टाफ नर्स कल्पना को खतग पहनाकर कर किया. लाहौल स्पीति में प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन की 200 डोज लाहौल और 100 डोज स्पीति के लिए दी गई हैं. केलांग में कोरोना वैक्सीन की पहली लाभार्थी कल्पना ने बताया कि लाहौल स्पीति में पहला वैक्सीन उन्हें लगाई गई है. कोरोना वैक्सीन लगने के बाद कोई साइड इफेक्ट महसूस नहीं हुआ.

corona-vaccination-process-started-in-lahaul-spiti
corona-vaccination-process-started-in-lahaul-spiti

लाहौल स्पीति/कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत ही माइनस तापमान में लोगों की वैक्सीनेशन की गई. अभियान का शुभारंभ डीसी पंकज राय ने प्रथम लाभार्थी स्टाफ नर्स कल्पना को खतग पहनाकर कर किया.

डीसी पंकज राय ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वस्थ्य विभाग ने बेहतरीन तैयारी की हैं. डीसी पंकज राय ने प्रथम चरण सफलतापूर्वक पूरा के लिए विभाग को बधाई दी.

शनिवार को केलांग में प्रथम चरण में 91 स्वस्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. वहीं काजा और उदयपुर में 18 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, ऑनलाइन डिजिटल पोर्टल कोविन के नहीं चलने से केलांग में टीकाकरण अभियान ऑफलाइन ही चलाना पड़ा. केलांग में माइनस तापमान के बावजूद स्वस्थ्य कर्मी, आशा और आंगनवाड़ी वर्कर वेक्सीन के लिए उत्साहित नजर आए.

कोरोना वैक्सीन की पहली लाभार्थी बनी कल्पना

लाहौल स्पीति में प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन की 200 डोज लाहौल और 100 डोज स्पीति के लिए दी गई हैं. केलांग में कोरोना वैक्सीन की पहली लाभार्थी कल्पना ने बताया कि लाहौल स्पीति में पहला वैक्सीन उन्हें लगाई गई है. कोरोना वैक्सीन लगने के बाद कोई साइड इफेक्ट महसूस नहीं हुआ. वह स्वस्थ महसूस कर रही हैं और आम जनता से अपील की कि यदि हमें वैक्सीन व वायरस में से एक को चुनना है, तो सभी वैक्सीन को चुनें और स्वस्थ रहें.

कुल स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 515

जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉ. रणजीत वैद ने बताया कि जिले में एकमात्र सेंटर केलांग से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है. हालांकि विपरीत परिस्थितियों बावजूद यह अभियान सफलता पूर्वक चलाया गया है. उन्होंने बताया कि लिस्ट के हिसाब से आज 91 लोगों को वैक्सीन लगना है और कुल स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 515 है.

डीसी पंकज राय ने कहा की दूसरे चरण में काजा, उदयपुर में अभियान चलाया जाएगा. डॉ. रंणजीत वैद ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. सरकार ने कई मापदंडों को पूरा करने के बाद ही लांच किया है. अभी तक जिन लोगों को वैक्सीन लगा है, उन लोगों पर कोई विपरीत असर नहीं हुआ है. इसलिए आम जनता से वैक्सीनेशन के लिए बढ़चढ कर भाग लेने की अपील करता हूं.

पढ़ें:स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, किसी को भी डरने की जरुरत नहीं: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details