कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक युवक को बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दरअसल, जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते कोली बेहड़ में एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में घायल हुए युवक का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायल युवक के परिजनों ने इस बारे कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की भी मांग रखी है. वही, कुल्लू पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
रिश्तेदार के घर जा रहा था साहिल:मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक साहिल जब बीते शनिवार की रात कोली बेहद अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. उसी दौरान उसे रोक कर आरोपी बदमाश ने अचानक से उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. वहीं किसी स्थानीय युवक ने घायल साहिल को जमीन से उठाया और उसके परिजनों को भी सूचित किया. घायल युवक साहिल का कहना है कि आरोपी युवक के द्वारा पहले भी उसे धमकियां दी गई है और अब उस पर तेजधार हथियार से उस पर हमला किया है. जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. ऐसे में इस बारे में कुल्लू पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है.