हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास नदी में फंसे 2 लोगों को रस्सी से किया रेस्क्यू, भारी बारिश से नदी नालों का बढ़ा जलस्तर

लगातार हो रही बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा जिससे 2 लोग बीच नदी में फस गए. जिन्हें कड़ी मशक्‍कत के बाद रस्सी से खींचकर रेस्क्यू किया गया.

ब्यास नदी में फंसे 2 लोगों को रस्सी से किया रेस्क्यू

By

Published : Aug 17, 2019, 4:24 PM IST

कुल्लू: जिला में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. बता दें कि शनिवार दोपहर के समय ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते 2 लोग बीच नदी में फस गए. जिन्हें कड़ी मशक्‍कत के बाद रस्सी से खींचकर रेस्क्यू किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने जब दो लोगों को नदी के बीच फंसे हुए देखा तो तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही पतलीकूहल थाना के टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रेस्क्यू करने का कार्य आरंभ किया गया.

वीडियो

पुलिस प्रशासन द्वारा निजी कंपनी में मशीनरी को मौके पर बुलाया गया और उसकी मदद से दोनों व्यक्तियों को पानी से बाहर निकाला गया.

डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्ति राजस्थान के जिला सीकर के रहने वाले हैं. दोनों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़े: NH-205 पर जर्जर हो रही वर्षा शालिकाएं, लोगों को प्रशासन की नींद खुलने का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details