हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीर्थंन नदी किनारे पर्यटक पी रहे थे शराब, रोकने पर स्थानीय युवकों से की मारपीट

तीर्थन नदी किनारे शराब पी रहे हरियाणा के पर्यटकों ने स्थानीय युवकों के साथ मारपीट की. इसमें एक पर्यटक सहित 2 अन्य स्थानीय युवकों को भी चोटें आई हैं. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि 2 लोगों को अधिक चोटें आई हैं. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

tourists-drinking-alcohol-on-the-banks-of-river-tirthan-beat-up-a-local-youth
tourists-drinking-alcohol-on-the-banks-of-river-tirthan-beat-up-a-local-youth

By

Published : Jun 22, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 1:17 PM IST

कुल्लूःउपमंडल बंजार में स्थानीय युवाओं से मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार हरियाणा के कुछ पर्यटक तीर्थन नदी किनारे बैठकर शराब पी रहे थे. स्थानीय युवाओं द्वारा रोकने पर पर्यटक भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी. एक पर्यटक सहित 2 अन्य लोगों को चोटें आई हैं. एक स्थानीय युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है.

शराब पीकर हुड़दंग मचाने से रोकने पर हुई लड़ाई

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बंजार पुलिस मौके पर पहुंची. केस दर्जकर पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ पर्यटक नदी किनारे बैठकर शराब पीने के साथ हुड़दंग मचा रहे थे. तीर्थन वैली टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण भारती ने पर्यटकों को रोका और फैलाए हुए कचरे को साथ ले जाने को कहा. इस पर हरियाणा के छह पर्यटकों ने अध्यक्ष वरूण भारती व उपाध्यक्ष के साथ मारपीट की.

वहीं, इस लड़ाई में उपाध्यक्ष अमन नेगी की टांग टूट गई है, जबकि बाद में फिर बंजार बस अड्डे पर स्थानीय एसोसिएशन के लोगों व पर्यटकों के बीच मारपीट हुई.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि 2 लोगों को अधिक चोटें आई हैं. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पर्यटकों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-योग के उपयोग से भाग रही बीमारियां, हिमाचल के इस योगी ने जगाई अलख

Last Updated : Jun 22, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details