हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वदेशी जागरण मंच ने मनाई दत्तोपंत की 100वीं जयंती, लोगों ने ठेंगड़ी के कार्यों को किया याद

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से कुल्लू के अटल सदन में एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजत किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बनवीर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

स्वदेशी जागरण मंच ने मनाई दत्तोपंत की 100वीं जयंती

By

Published : Nov 25, 2019, 10:59 AM IST

कुल्लू: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की 100वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से कुल्लू के अटल सदन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बनवीर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

वीडियो.

दत्तोपंत ठेंगड़ी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रचारक और बुद्धिजीवी माना जाता है. उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच, किसान संघ, मजदूर संघ, विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती, विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों की नींव रखी और 200 से ज्यादा किताबें लिखी.

दत्तोपंत ठेंगड़ी के 1000 से अधिक आलेख पत्र छपे हैं. साथ ही उन्होंने तीन सूत्री नारा भी दिया है. जिसमें देश का उद्योगीकरण करना, उद्योगों का श्रमिकर्ण करना और श्रमिकों का राष्ट्रीयकरण सबसे महत्त्वपूर्ण है. कार्यक्रम में बनवीर और मुख्य वक्ता सतीश कुमार ने उनके व्यक्तित्व और जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रवाद का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में यहां सजा जनमंच, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने सुनीं लोगों की समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details