कुल्लू: जिले में मौसम ने फिर करवट बदली है. रविवार शाम से निचले इलाकों में तेज हवा और बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, रोहतांग सहित पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है.
बता दें कि रविवार को दोपहर तक मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई. मनाली घाटी में बादल छाए हुए हैं. सोलंगनाला, कोठी, गुलाबा, राहलाफाल, ब्यास नाला मढी व रोहतांग में भी रविवार शाम बाद बर्फबारी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर हिमपात हो रहा है जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है.