मनाली: भूस्खलन के चलते रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बंद हो गया है. लाहौल जा रहा किसानों व बागवानों का काफिला भी भूस्खलन के कारण बंता मोड़ से ही वापस मनाली लौट आया है. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सुबह मनाली से गई गाड़ियों को मढ़ी में रोक दिया था, लेकिन मौसम बिगड़ने के चलते प्रशासन ने काफिले को वापस मनाली भेज दिया.
भूस्खलन की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मढ़ी से रवाना हो गई है, लेकिन खराब मौसम काम में बाधा बना हुआ है. मनाली में भी भारी बारिश हो रही है, जबकि शनिवार से ही रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी हो रही है. रोहतांग दर्रे पर मौसम खराब होने से आने-जाने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.