हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Election: हिमाचल में दलबदल का दौर जारी, रोहिणी चौधरी और हरीराम चौधरी कांग्रेस में शामिल - Himachal Pradesh poll result

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है. जिला परिषद कुल्लू की पूर्व अध्यक्ष रोहिणी चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. साथ ही भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष हरीराम चौधरी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. (himachal assembly election 2022) (Himachal Pradesh Election 2022)

HP election 2022
रोहिणी चौधरी और हरीराम चौधरी कांग्रेस में शामिल

By

Published : Nov 3, 2022, 3:03 PM IST

कुल्लू:जिला परिषद कुल्लू की पूर्व अध्यक्ष रोहिणी चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. साथ ही भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष हरीराम चौधरी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. रोहिणी चौधरी व हरीराम चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से बंजार की राजनीति में एक तरह से हड़कंप मच गया है. सनद रहे कि रोहिणी चौधरी पांच वर्षों तक एक सफल जिला परिषद अध्यक्ष रही हैं. उन्होंने जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रखी है. यही नहीं, पूरे धौगी व रेला वार्ड सहित पूरे बंजार क्षेत्र में रोहिणी चौधरी का वर्चस्व है. (rohini chaudhary joins congress) (Himachal Pradesh Election 2022)

चुनावी बेला में उनका कांग्रेस में जाना भाजपा को नुकसान अवश्य पहुंचाएगा. इसके अलावा रोहिणी चौधरी मधुरभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व की भी धनी हैं. उधर, हरीराम चौधरी भाजयुमो सहित कई संगठनों में रहे हैं और युवाओं में इनकी अच्छी पकड़ रही है. रोहिणी चौधरी को भाजपा धूमल गुट की मानती रही और उन्हें साइडलाइन लगाने का हमेशा स्थानीय नेतृत्व द्वारा प्रयास किया गया. यही कारण रहा कि रोहिणी ने अब कांग्रेस को मजबूत करने की प्रतिज्ञा ली है. उधर, हरीराम चौधरी ने कहा कि वे पुराने कांग्रेसी है और उन्होंने घर वापसी की है. (Hariram Choudhary joins Congress) (HP election 2022)

पढ़ें-Rajnath Singh rally in Himachal: सोलन में राजनाथ सिंह की हुंकार, बोले- कांग्रेस सरकार में रहा भ्रष्टाचार का बोलबाला

कांग्रेस ने 8 और नेताओं को पार्टी से निकाला:गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए टिकट बंटवारे से नाराज होकर कई नेताओं ने दलबदल किया है. ऐसे में कांग्रेस ने गुरुवार को बागी नेताओं पर एक्शन लिया था. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस ने आठ और नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details