कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय में स्थित सरवरी में बने भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य में अब मजदूरों की कमी रोड़ा बन गई है. कंपनी प्रबंधन को मजदूर ना मिलने के चलते इसका मरम्मत कार्य अधर में लटक गया है. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति के बाद ही इस पुल का मरम्मत कार्य किया जा सकेगा.
बता दें कि भूतनाथ पुल को क्षतिग्रस्त हुए अब डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया है. जिसके चलते इस पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.
हालांकि लोक निर्माण विभाग ने नोएडा की एक कंपनी को इसके मरम्मत कार्य का टेंडर दिया है और कंपनी प्रबंधन के द्वारा भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब फिर से इसका निर्माण कार्य लटक गया है.
लॉकडाउन से पहले कंपनी प्रबंधन ने लोक निर्माण विभाग को 30 मई तक इसका मरम्मत कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया था और 1 जून से इस पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने की बात कही थी.