हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजा रघुवीर सिंह खेल स्टेडियम की सुंदरता को लगी नजर, सरकार-प्रशासन ने फेरा मुंह

राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम के मैदान की अनदेखी लगातार जारी है. सैकड़ों साल पुराने इस मैदान और स्टेडियम का अपना ही एक ऐतिहासिक महत्व है, यहां लगने वाले मेलों-त्यौहारों, राजनैतिक एवं धार्मिक आयोजनों समेत खेल-कूद गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, आज इस ऐतिहासिक मैदान की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Raghuveer Singh Stadium
रघुवीर सिंह स्टेडियम

By

Published : Oct 12, 2020, 4:47 PM IST

आनी: ऐतिहासिक राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम के मैदान की अनदेखी लगातार जारी है. सैकड़ों साल पुराने इस मैदान और स्टेडियम का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है, यहां लगने वाले मेलों-त्यौहारों, राजनैतिक एवं धार्मिक आयोजनों समेत खेल-कूद गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, आज इस ऐतिहासिक मैदान की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

इस खेल मैदान के लिए कोई ठोस कदम सरकार और प्रशासन ने अब तक नहीं उठाए हैं. आलम यह हैं कि इस ऐतिहासिक स्मारक की हालत खराब होती जा रही हैं, जिससें यहां के खेल प्रेमी और यहां की जनता में रोष है.

वीडियो

एचपीसीए आनी के कोच प्रेम पाल का कहना है कि इस खेल मैदान में भांग और गाजर घास लहरा रही है. गंदगी और भांग के कारण खिलाड़ी यहां खेल नहीं पा रहे हैं. साथ ही स्वच्छता के लिए भी कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है

प्रेम पाल का कहना है कि पुरातात्विक महत्व की इस धरोहर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. यहां भांग लहराती देखी जा सकतीं है. इस ऐतिहासिक स्टेडियम से प्रमोद महाजन, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोगों को संबोधित किया हैं.

प्रेम पाल ने कहा कि यहां भांग लहराती देखी जा सकती है. इसलिए यहां के खेल प्रेमियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस खेल मैदान की हालत सुधारी जाए, ताकि क्षेत्र की खेल-प्रतिभा कुंठित न हो और ऐतिहासिक महत्व की इन धरोहरों को सुरक्षित भी रखा जा सके.

ये भी पढ़ें:मुंबई में बिजली गुल होने पर कंगना का ट्वीट, महाराष्ट्र सरकार अब कहेगी- क-क-क...कंगना

ABOUT THE AUTHOR

...view details