आनी: ऐतिहासिक राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम के मैदान की अनदेखी लगातार जारी है. सैकड़ों साल पुराने इस मैदान और स्टेडियम का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है, यहां लगने वाले मेलों-त्यौहारों, राजनैतिक एवं धार्मिक आयोजनों समेत खेल-कूद गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, आज इस ऐतिहासिक मैदान की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
इस खेल मैदान के लिए कोई ठोस कदम सरकार और प्रशासन ने अब तक नहीं उठाए हैं. आलम यह हैं कि इस ऐतिहासिक स्मारक की हालत खराब होती जा रही हैं, जिससें यहां के खेल प्रेमी और यहां की जनता में रोष है.
एचपीसीए आनी के कोच प्रेम पाल का कहना है कि इस खेल मैदान में भांग और गाजर घास लहरा रही है. गंदगी और भांग के कारण खिलाड़ी यहां खेल नहीं पा रहे हैं. साथ ही स्वच्छता के लिए भी कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है