हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

20-20 फटाफट... जनता का मत झटपट, कुल्लू की जनता बोली- मोदी पसंद लेकिन सांसद नहीं

लोगों का कहना है कि सांसद उनके क्षेत्र में दौरे पर नहीं आए और न ही उन्होंने किसी कार्य को जमीनी स्तर पर उतारा है. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें सांसद के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में ही जानकारी नहीं है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 11, 2019, 7:20 PM IST

कुल्लूः देश में लोकसभा चुनाव के चलते ही जहां राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुट गए हैं, तो वहीं स्थानीय जनता ने भी अपनी राय रखनी शुरू कर दी है. जिला कुल्लू में नरेंद्र मोदी को लोग अभी भी पसंद कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की राय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छा काम किया है और वह उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती है, लेकिन उन्हें अपने सांसद से शिकायत है.

डिजाइन फोटो

लोगों का कहना है कि सांसद उनके क्षेत्र में दौरे पर नहीं आए और न ही उन्होंने किसी कार्य को जमीनी स्तर पर उतारा है. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें सांसद के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में ही जानकारी नहीं है.

20-20 फटाफट... जानिए क्या कहती है कुल्लू की जनता

ETV भारत हिमाचल के रिपोर्टर ने जनता के बीच पहुंचकर राष्ट्रीय व स्थानीय मुद्दों पर सवाल पूछे. जागरूक जनता ने बेबाकी से उनके सवालों का जवाब दिया. वहीं लोगों को मानना है कि मोदी फैक्टर चुनाव में हावी रहने वाला है तो वहीं कुछ लोग मानते हैं कि इस बार लोग जमीनी स्तर पर हुए कामों के आधार पर सरकार का चुनाव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details