कुल्लू: मनाली में इन दिनों जहां पर्यटन कारोबार चरम पर है. वहीं, वेश्यावृत्ति का कारोबार भी अपने पैर पसारने लगा है. स्थानीय महिलाओं की जानकारी पर पुलिस ने वेश्यावृत्ति में लिप्त कुछ महिलाओं, लड़कियों, और दलालों को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने मामले में नौ महिलाओं समेत11 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मनाली में काफी दिनों से वेश्यावृत्ति का कारोबार चल रहा था, जिसकी स्थानीय लोगों को जानकारी नहीं थी. मनाली की स्थानीय महिलाओं को जब इस कारोबार का पता चला तो सब महिलाओं ने एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठाई.
महिलाओं ने इस बारे में पहले आपस में एक बैठक की और जिन होटलों में ये कारोबार चल रहा था उसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें 2 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. हिरासत में ली गई महिलाएं पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की बताई जा रही हैं, जिन्हें पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 114 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.