कुल्लू: पर्यटकों के लिए हिमाचल में प्रवेश करने के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कुल्लू जिला में पांच सैलानियों को गिरफ्तार कर लिया. इन पर्यटकों ने शादी समारोह में जाने का बहाना बनाकर जिला में प्रवेश किया था, लेकिन बजौरा नाके पर पुलिस उनसे पूछताछ की और कोविड रिपोर्ट दिखाने को कहा. रिपोर्ट नहीं होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
यूपी के नोएडा के रहने वाले इन लोगों में दो युवक और तीन युवतियां शामिल हैं. इनके पास कोविड-19 की सैंपल रिपोर्ट नहीं थी. इसके अलावा दस्तावेज न होने पर पुलिस ने नाके से विभिन्न राज्यों से आए 16 अन्य लोगों को भी वापस भेज दिया. यूपी के नोएडा के पांच सैलानियों को जब पुलिस ने बजौरा नाके पर रोका तो उनके पास कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं थी और उन्होंने कुल्लू में जरूरी काम होने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से साफ मना कर दिया.