मनाली: जिला कुल्लू के पर्यटन स्थल मनाली में बरसात शुरू होते ही नदी किनारे बसे लोगों को अपने घरों की चिंता सताने लगी है. ब्यास नदी के किनारे बसे इस शहर में हर साल बरसात के दिनों में घाटी में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि मनाली शहर का एक हिस्सा ब्यास नदी के साथ लगता है, तो दूसरी ओर से यह शहर बडाग्रां नाले से घिरा हुआ है. अक्सर देखा जाता है कि जब भी बरसात के दिनों में घाटी में जोरदार बारिश होती है, तो इन दोनों नदियों का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिसके कारण नदी किनारे बने घरों को खतरा पैदा हो जाता है.
नदी किनारे बसे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां पर सुरक्षा दीवार लगाई जाए ताकि बरसात के दिनों में होने वाले नुकसान से बचा जा सके. इस मामले को लेकर पतलीकुहल के कुछ लोगों ने एसडीएम मनाली से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया है.
वहीं, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पतलीकुहल में विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवार लगने के बाद बरसात के दिनों में वहां पर रहने वाले लोंगों के घरों को किसी तरह के नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली से पहले नाहन की प्यास बुझाएगी गिरी नदी, CM करेंगे महत्वकांक्षी योजना का लोकार्पण