हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति और लेह जाने वाले सैलानियों को लेना होगा ऑनलाइन परमिट

पर्यटक वाहनों की कमी को देखते हुए अब सैलानियों को 1000 परमिट ऑनलाइन प्राप्त करने की व्यवस्था की है. सैलानियों की संख्या में एकदम से इजाफा होता है तो और परमिट एसडीएम कार्यालय से मैनुअल भी प्राप्त किए जा सकते हैं. सैलानी अब पर्यटन विभाग की साइट www.rohtangpermits.nic.in से प्रतिदिन 1000 ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं.

Online permit for Lahoul-Spiti and Leh

By

Published : Jul 4, 2019, 11:13 AM IST

कुल्लूः लाहौल-स्पीति और लेह जाने वाले सैलानियों को अब परमिट ऑनलाइन ही लेना होगा. सैलानियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ऑनलाइन परमिट देने का फैसला लिया है. मनाली में ट्रैफिक जाम अब पुरानी बात होने लगी है. पर्यटक वाहनों की कमी को देखते हुए अब सैलानियों को 1000 परमिट ऑनलाइन प्राप्त करने की व्यवस्था की है. सैलानियों की संख्या में एकदम से इजाफा होता है तो और परमिट एसडीएम कार्यालय से मैनुअल भी प्राप्त किए जा सकते हैं.

वीडियो

मनाली में पर्यटकों की आमद कम हो गई है, लेकिन लेह लद्धाख व लाहौल-स्‍पीति सीजन रफ्तार पकड़ने लगा है. लेह की तर्ज पर अब सैलानी स्‍पीति की वादियों में भी घूमने को प्राथमिकता देने लगे हैं. सैलानी अब फोर व्हील ड्राइव के अलावा मोटरसाइकिल में ही सफर को प्राथमिकता दे रहे हैं. हर रोज 300 से अधिक दोपहिया ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर लेह व लाहौल-स्‍पीति की वादियों का रुख कर रहे हैं.

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया ाकि मनाली में सैलानियों की भीड़ कम होते ही हालात सामान्य होने लगे हैं. सैलानियों की संख्या घटते ही अब लाहौल व लेह जाने वाले सैलानियों के लिये मैनुअल परमिट बंद कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि सैलानी अब पर्यटन विभाग की साइट www.rohtangpermits.nic.in से प्रतिदिन 1000 ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details