कुल्लू: जिला कुल्लू में पंचायत समिति के वार्ड-15 पीणी तलपीणी से ओमप्रकाश 22 साल की उम्र में बीडीसी सदस्य का चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बतौर आजाद उम्मीदवार चार दिग्गज प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी. ओमप्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 182 मतों से हराया.
ड्राफ्ट्समैन सिविल इंजीनियरिंग का किया डिप्लोमा
ओम प्रकाश तलपीणी पंचायत के फलाटी गांव से संबंध रखते हैं. उन्होंने वर्ष 2017 से 2019 तक आईटीआई शमशी में ड्राफ्ट्समैन सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किया है.
क्षेत्र में कई सुविधाओं का अभाव
पीणी व तलपीणी पंचायत के कई गांव अभी भी सड़क से महरूम हैं. क्षेत्र में कई सुविधाओं का अभाव है. आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद उन्होंने नौकरी नहीं की, लेकिन अब राजनीति में उतरकर अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं.
समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे: ओमप्रकाश
ओमप्रकाश ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे. साथ ही पीणी सड़क के कार्य में तेजी लाई जाएगी. तलपीणी और पीणी पंचायत के रास्तों की हालत भी सुधारी जाएगी. बता दें कि जीत के बाद पीणी तलपीणी से विजयी ओमप्रकाश को बधाई देने वालों का तांता लगा है.
ये भी पढ़ें:झाकड़ी वार्ड नंबर-2 से CPIM समर्थित कविता कंटू बनीं जिला परिषद सदस्य, 13 वोटों से मिली जीत