आनी/कुल्लू: जिला के आनी उपमंडल क्षेत्र की दलाश पंचायत के गोहाण गांव के लोग पिछले 15 दिन से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. नल में पानी न आने से गांव के लोगों को गाड़ियों में पानी ढोना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार विभाग को पानी की आपूर्ति सुचारू रखने की मांग भी की, लेकिन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
गांव के लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पानी की सप्लाई न होने से घरों में साफ-सफाई करना मुश्किल हो गया. साथ ही घरों में मवेशियों को को भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों त्योहारी सीजन है और ऐसे में घरों की साफ-सफाई की जानी है, लेकिन आईपीएच विभाग हमारी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.