कुल्लू:कुल्लू जिला में 1.25 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं,15 मई के बाद से टीकाकरण अभियान की रफ्तार को बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मी संकट के इस दौर में दिन-रात लोगों की सेवा में तत्पर हैं. वहीं, सामजिक संगठन भी इस संकट की घड़ी में वैक्सिनेशन में अपना सहयोग कर रहे है.
कुल्लू जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए काफी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं और वैक्सीनेशन के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना की परिस्थितियों को लेकर समीक्षा कर रहे है. साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को आदेश दिए हैं कि वे होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों के साथ संवाद बनाए रखें. जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहेगा और मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
मीडिया कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश