कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ रांगड़ी में अचानक दोपहर के समय लकड़ी के खोखों में आग लग गई. वहीं, लकड़ी के खोखों में लगी आग के चलते 28 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. इसके अलावा 50 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब मामले की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय रांगड़ी में कचरा प्लांट के समीप लकड़ी के खोखों में आग लग गई. अचानक यह आग तेजी से भड़की और 9 लकड़ी के खोखे इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन केंद्र मनाली को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.