हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मल्हार उत्सव में गूंजेंगे गीत और संगीत, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका निधि नारंग भी देंगी अपनी प्रस्तुति

28 अगस्त को सूत्रधार कला संगम कुल्लू के देवसदन सभागार में अपना 12वां सूत्रधार मल्हार उत्सव मनाएगा.

malhar utsav meeting

By

Published : Aug 26, 2019, 12:31 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय सरवरी के सूत्रधार भवन सरवरी में कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें मल्हार उत्सव को लेकर चर्चा की गई. सूत्रधार कला संगम इस बार 28 अगस्त को अपना 12वां सूत्रधार मल्हार उत्सव मनाएगा, जो कि देवसदन कुल्लू के सभागार में आयोजित किया जाएगा.

संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि मल्हार उत्सव में केवल वर्षा ऋतु के गीतों पर आधारित गीत-संगीत और नृत्य का समावेश रहेगा. इस मल्हार उत्सव में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आगरा घराने की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका निधि नारंग, जो कि अंबाला से विशेष रूप से इस उत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगी. उत्सव में डॉ. सुधीर शर्मा, जो कि रेडियो और दूरदर्शन के उच्च श्रेणी के गजल गायक, पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज के शिष्य अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रख्यात कत्थक नृत्यकार पंडित तापश देवनाथ अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

मल्हार उत्सव में सूत्रधार कला संगम के संगीत अकादमी के प्राचार्य पंडित विद्यासागर शर्मा के शिष्य इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. मल्हार उत्सव 28 अगस्त को शाम पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगा.

ये भी पढ़ें -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज भवन के प्राचीन इतिहास से रूबरू होंगे पर्यटक, प्रस्ताव तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details