हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति में 73.75 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछले चुनाव से 1.1% ज्यादा हुई वोटिंग - विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत

लाहौल स्पिति में इस बार 73.75 प्रतिशत मतदान हुआ (lahaul spiti Polling Percentage) है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां 72.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में इस बार 1.1 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है. पढे़ं पूरी खबर...

lahaul spiti Polling Percentage
lahaul spiti Polling Percentage

By

Published : Nov 13, 2022, 1:34 PM IST

लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पिति विधानसभा में मतदान प्रक्रिया शनिवा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. मौसम की स्थिति को देखते हुए ईवीएम मशीनों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भुंतर स्ट्रांग रुम में शिफ्ट किया गया है. जहां पर 8 दिसंबर तक उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला.(lahaul spiti Polling Percentage)(Himachal Voting Percentage).

उन्होनें कहा कि लाहौल स्पिति में इस बार 73.75 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होनें कहा कि लाहौल स्पिति में मतदान को शातिपूर्वक सम्पन्न करने के लिए 26 मतदान केन्द्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा गया. इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों में आवष्यक न्यूनतम सुविधाएं भी मतदाताओं को उपलब्ध करवाई गई. उन्होनें बताया कि आर्दश मतदान केन्द्र जाहलमा तथा विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र टशीगंग में मतदाताओं का लाहौल की परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया था.(Himachal assembly elections 2022).

लाहौल स्पीति.

सुमित खिमटा ने बताया कि 63 ईवीएम मशीनों को केलांग से रविवार सुबह पहली फ्लाइट के माध्यम से भुंतर पहुंचाया गया है. जबकि दूसरी फ्लाइट के माध्यम से 29 ईवीएम मशीनों को भी काजा से भुंतर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं और बर्फबारी के कारण अब सभी मशीनों को जिला मुख्यालय केलांग से भुंतर भेज दिया गया है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां 72.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में इस बार 1.1 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें:रामपुर में निजी वाहन में EVM ले जा रही पोलिंग पार्टी सस्पेंड, अलका लांबा ने किया था ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details