कुल्लूः कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट हो चुका है. वहीं, अब लोग भी अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. नेता, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी व सामाजिक संस्थाएं कोरोना से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रही हैं.
वहीं, एसडीएम आनी के कार्यालय में एक नन्ही बच्ची भी अपना गुल्लक लेकर पहुंच गई. उपमंडल आनी के जाड़ी देहुरी की निवासी यशिका कश्यप पुत्री शेर सिंह कौशल ने अपनी गुल्लक में जमा राशि एसडीएम आनी चेत सिंह के माध्यम से रेड क्रॉस सोसाइटी को दान कर दी.
नन्हीं दानवीर ने कहा कि आज हमारा देश भारत कोरोना जैसे संकट से जूझ रहा है. देश के हर नागरिक को इस सिथति से उभरने व प्रभावितों को राहत देने के लिए दान करना चाहिए. इस दौरान यशिका ने अन्य बच्चों से घर में ही रह कर पढ़ाई करने की अपील भी की.