हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: गुल्लक लेकर SDM के पास पहुंची नन्ही बच्ची, दान कर दी सारी पॉकेट मनी

आनी में एक नन्हीं दानवीर ने खुद के एक-एक रुपये से जमा की राशि को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान किया है. आनी के जाड़ी देहुरी की यशिका कश्यप ने मंगलवार को एसडीएम आनी चेत सिंह के माध्यम से रेड क्रॉस सोसाइटी राशि भेंट की. इस दौरान यशिका ने अन्य बच्चों से घर में ही रह कर पढ़ाई करने की अपील भी की.

kullu little girl donatation  कुल्लू नन्हीं दानवीर
kullu little girl donatation कुल्लू नन्हीं दानवीर

By

Published : Mar 31, 2020, 8:38 PM IST

कुल्लूः कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट हो चुका है. वहीं, अब लोग भी अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. नेता, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी व सामाजिक संस्थाएं कोरोना से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रही हैं.

वहीं, एसडीएम आनी के कार्यालय में एक नन्ही बच्ची भी अपना गुल्लक लेकर पहुंच गई. उपमंडल आनी के जाड़ी देहुरी की निवासी यशिका कश्यप पुत्री शेर सिंह कौशल ने अपनी गुल्लक में जमा राशि एसडीएम आनी चेत सिंह के माध्यम से रेड क्रॉस सोसाइटी को दान कर दी.

नन्हीं दानवीर ने कहा कि आज हमारा देश भारत कोरोना जैसे संकट से जूझ रहा है. देश के हर नागरिक को इस सिथति से उभरने व प्रभावितों को राहत देने के लिए दान करना चाहिए. इस दौरान यशिका ने अन्य बच्चों से घर में ही रह कर पढ़ाई करने की अपील भी की.

वीडियो.

वहीं, एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में ऐसे नन्हे दानवीरों का आगे आना समाज को एक नई प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आनी क्षेत्र की होनहार बेटियां भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: जानिए कितने सुरक्षित हैं कोरोना से लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग: लॉकडाउन में ऐसे 'टाइमपास' कर हैं लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details