कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से सटे एक होटल में 17 सितंबर को पकड़े गए सेक्स रैकेट मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने सेक्स रैकेट में एक होटल प्रबंधक को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.
मनाली सेक्स रैकेट में होटल प्रबंधक गिरफ्तार, 30 सितंबर में न्यायिक हिरासत में आरोपी
मनाली में पुलिस ने दो पुरुषों सहित एक महिला दलाल को पकड़ा था. पुलिस ने दो लड़कियों को भी रेस्क्यू किया था. होटल प्रबंधक की गिरफ्तारी के बाद अब कई राज सामने आ सकते हैं.
मनाली सेक्स रैकेट में होटल प्रबंधक गिरफ्तार, 30 सितंबर में न्यायिक हिरासत में आरोपी
इससे पहले पुलिस ने दो पुरुषों सहित एक महिला दलाल को पकड़ा था. पुलिस ने दो लड़कियों को भी रेस्क्यू किया था. होटल प्रबंधक की गिरफ्तारी के बाद अब कई राज सामने आ सकते हैं. बहरहाल पुलिस ने रेस्क्यू की दोनों लड़कियों को मशोबरा नारी निकेतन केंद्र भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि होटल प्रबंधक चेत राम (24) उर्फ अंकुश, सरकाघाट जिला मंडी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट ने 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश सुनाया है.