कुल्लू: वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की तादाद बढ़ी है. कुछ पर्यटक कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. ना ही फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. अब पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो यहां पर पर्यटकों को कोविड-19 की जानकारी देने के लिए पुलिस के जवान लगातार माल रोड की गश्त कर रहे हैं.
वहीं, रुस्तम टीम के वॉलंटियर भी सामाजिक दूरी के नियमों के बारे में पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं. शुक्रवार को 2000 से अधिक वाहन पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे हैं. वहीं, शनिवार को भी पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. बीते सप्ताह भी मनाली में हजारों पर्यटक पहुंचे थे और मनाली माल रोड पर भी पर्यटकों की खासी भीड़ सोशल मीडिया में वायरल हुई थी.
ऐसे में पर्यटकों की भीड़ की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होता देख प्रदेश सरकार ने भी जिला कुल्लू प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक की थी. कोविड नियमों की पालना ना होने पर सरकार ने प्रशासन को सख्ती बरतने के आदेश दिए थे. बीते सप्ताह से सबक लेते हुए अब मनाली माल रोड पर पुलिस के करीब एक दर्जन जवान तैनात किए गए हैं जो सारा दिन पर्यटकों से सामाजिक दूरी व कोविड-19 की पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.
वहीं, फेस मास्क ना पहनने वाले पर्यटकों पर भी अब सख्ती की जा रही है. शुक्रवार शाम के समय भी पर्यटकों की खासी भीड़ माल रोड पर उमड़ी थी, लेकिन बीते सप्ताह के मुकाबले नजारा कुछ अलग था. शुक्रवार शाम प्रशासन की सख्ती का भी थोड़ा असर नजर आया और अधिकतर पर्यटक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नजर आए, जिससे जिला प्रशासन ने भी अब राहत ली है. हालांकि माल रोड पर कुछ जगह पर पर्यटक बिना मास्क के भी घूम रहे थे.
वहीं, पर्यटकों का कहना है कि बाहरी राज्यों की तपती गर्मी से उन्हें मनाली में आकर निजात मिली है, लेकिन कोविड-19 का हवाला देकर बाजारों को जल्दी बंद करवाया जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. पर्यटकों का कहना है कि वह हजारों रुपए खर्च कर मनाली घूमने के लिए आए हैं. दिन भर में मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों पर घूमनेके बाद शाम के समय माल रोड का नजारा देखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कोविड नियमों का हवाला देकर प्रशासन यहां जबरदस्ती बाजारों को बंद करवा रहा है. ऐसे में माल रोड घूमने का उनका मजा भी किरकिरा हुआ है.