हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में वन मंत्री ने किया सौर ऊर्जा मेले का शुभारंभ, बोले- PM मोदी के नेतृत्व में भारत में आई क्रांति

कुल्लू के देव सदन में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने हिम ऊर्जा और बिजली बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में सौर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आई है.

saur urja fair

By

Published : Feb 28, 2019, 5:54 AM IST

कुल्लू: जिला के देव सदन में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने हिम ऊर्जा और बिजली बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में सौर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आई है.

saur urja fair
विशेषकर सौर ऊर्जा में भारत ने एक वैश्विक पहल की है और आज देश में बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा के इस स्रोत का भरपूर प्रयोग हो रहा है. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है. मकानों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी दस प्रतिशत अनुदान दे रही है. आम लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
saur urja fair
मंत्री गोविंद ठाकुर ने हिम ऊर्जा और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील भी की। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधा आम लोगों तक पहुंच रहा है. मेले के दौरान वन मंत्री ने सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने वाले करीब दो दर्जन उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की ओर से अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी वितरित किए.इससे पहले बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राजेश कमल ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला. हिमाचल ऊर्जा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नारायण दत्त ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details