हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कराना के जंगलों में लगी आग से तनोडा गांव में गौशाला जलकर राख, लाखों का नुकसान

By

Published : Feb 13, 2021, 10:13 PM IST

कराना के जंगलों में लगी आग से तनोडा गांव के गुलाब सिंह की गौशाला और स्टोर रूम जलकर राख हो गया है. राजस्व विभाग के कानूनगो विनोद कुमार और कराना पंचायत की प्रधान रचना ठाकुर मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया.

फोटो
फोटो

आनी/कुल्लूः वन मण्डल आनी के अंतर्गत कराना के जंगलों में लगी आग से तनोडा गांव के गुलाब सिंह की एक गौशाला जलकर राख हो गई. आग की चपेट में आने से एक गाय की भई झुलस कर मौत हो गई है. साथ ही गौशाला के साथ लगते स्टोर रूम में रखा लाखों का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया.

संबंधित विभाग ने नुकसान का किया आंकलन

पीड़ित गुलाब सिंह ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस थाना आनी की टीम और फायर स्टेशन आनी के जवान मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक गौशाला जलकर राख हो चुकी थी. राजस्व विभाग के कानूनगो विनोद कुमार और कराना पंचायत की प्रधान रचना ठाकुर भी मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया.

एसडीएम आनी चेत सिंह ने दी जानकारी

वहीं, आग से कराना गांव के जीत राम, किशोरी लाल और नंद लाल के घास की टोलियां और सेब के पौधे को भी नुकसान हुआ है. एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि नुकसान का जायजा लेने के बाद तय नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-चंबा में स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई, 6 दवाइयों के सैंपल भरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details