कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग समेत लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर ताजा हिमपात हुआ है. जिला मुख्यालय केलांग व उसके साथ लगती पहाड़ियों पर दोपहर बाद अचानक आसमान से बर्फ के सफेद फाहे गिरने शुरू हो गए.
अप्रैल के अंत में हो रही बर्फबारी से घाटी के लोग भी अचंभित हो गए हैं. वहीं, जिला कुल्लू में भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं और ठंडी हवाओं के चलते घाटी में ठंड का अहसास हो रहा है. कुल्लू के बंजार घाटी में भी दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई. लाहौल घाटी में बर्फबारी होने से किसानों का कृषि कार्य भी प्रभावित हुआ है.