हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना वीजा के मनाली जा रहा विदेशी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में किया पेश

कुल्लू में पुलिस ने एक नाइजीरियन युवक को वीजा और दस्तावेज नहीं होने पर गिरफ्तार किया है. विदेशी युवक भारतीय मूल के युवक के साथ मनाली जा रहा था.

विदेशी युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 1:02 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस टीम ने एक नाइजीरियन युवक को दस्तावेज नहीं होने पर गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह एक अन्य युवक के साथ मनाली जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने युवक की जांच की तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कुल्लू कोर्ट में पेश किया है.


बता दें कि विदेशी युवक के पास पासपोर्ट, वीजा किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं पाए गए हैं. वहीं, आरोपी के संबंध में नाइजीरियन एम्बेसी से भी संपर्क साधा गया है.

जानकारी के अनुसार अनायो सैंपल निवासी ऑनियन स्ट्रीट वार्ड बैंक सिटी नाइजीरिया मुनीष निवासी दिल्ली के साथ मनाली जा रहा था, लेकिन नाइजीरियन युवक के पास वीजा के साथ-साथ अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं था. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़े- BJP विधायक पर कांग्रेस के समय हुए विकास कार्यों को रोकने केआरोप, नवनिर्मित भवनों के ताले न खोलने पर कांग्रेस की चेतावनी


पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2019, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details