कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस टीम ने एक नाइजीरियन युवक को दस्तावेज नहीं होने पर गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह एक अन्य युवक के साथ मनाली जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने युवक की जांच की तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कुल्लू कोर्ट में पेश किया है.
बता दें कि विदेशी युवक के पास पासपोर्ट, वीजा किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं पाए गए हैं. वहीं, आरोपी के संबंध में नाइजीरियन एम्बेसी से भी संपर्क साधा गया है.