कुल्लू: कोरोना संकट के बीच किसानों-बागवानों को राहत मिली है. कुल्लू प्रशासन ने कृषि उपकरणों की मरम्मत करने वाली दुकानों के खोलने के आदेश जारी किए हैं. वहीं, वाहनों की मरम्मत करने वाली दुकानों को भी छूट मिली है. जिला कुल्लू में कर्फ्यू के चलते दुकानों को बंद किया गया था. जिसके चलते किसानों और बागवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
ऐसे में दुकानों के खुलने से किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है. इन दिनों बगीचों में स्प्रे व कृषि कार्यों के लिए मशीनरी का प्रयोग अधिक होता है. इन मशीनों में दिक्कतें आने के चलते सभी कृषि व बागवानी संबंधित कार्य धीमी गति से चल रहे थे.
वहीं, सरकारी वाहनों में भी दिक्कतें आने के चलते कई वाहन बीच रास्ते में ही खड़े हो जा रहे थे. समस्या को देखते हुए प्रशासन ने वाहन व कृषि उपकरण की मरम्मत करने वाली दुकानों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं. जारी आदेश में कर्फ्यू अथवा लॉकडाउन के दौरान जिला में आवश्यक वस्तुओं के विपणन से जुड़े वाहनों की आवाजाही के लिए छूट दी गई है.
आदेश के अनुसार जिला में छोटे वाहनों की मरम्मत/यांत्रिकी वर्कशॉप सप्ताह में केवल तीन दिन सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार को कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान यानि सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी. इसी प्रकार, कृषि व बागवानी से जुड़े उपकरणों की मरम्मत करने वाली दुकानें वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को तीन दिन कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी.
कृषि उपकरणों की मरम्मत करने वाले प्रसून शर्मा का कहना है कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए इन आदेशों से घाटी के किसानों व बागवानों को लाभ मिला है. वहीं, वाहनों की मरम्मत करने वाले बालकृष्ण कपूर का कहना है कि दुकानें बंद होने के चलते सरकारी कर्मचारियों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अब दुकान खुलने से लोगों को राहत मिलेगी.