कुल्लूःशिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत हलाण-2 के शिल्ला में नावार्ड योजना के अंतर्गत 4.26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली शिल्ला-त्राशी-दचाणी सड़क का मिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार थमने नहीं देंगे और इसे एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. शिल्ला-त्राशी-दचाणी सड़क साढ़े 5 किलोमीटर लम्बी है. इस सड़क के बनने से क्षेत्र की 3 पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई भी गांव विकास की धारा से वंचित नहीं रहेगा.
सरकार के पास वजट की नहीं कोई कमीः गोविंद ठाकुर
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़कों के साथ जोड़कर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए वजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ स्थानों पर सड़कों के कार्य लोगों की ओर से भूमि लोक निर्माण विभाग के नाम न करने के कारण रूके हुए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे गांव के विकास के लिए परस्पर सहयोग दें. मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों रुपए सड़कों व पुलों के निर्माण पर खर्च किए जा रहे हैं.