हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया शिल्ला-त्राशी-दचाणी सड़क का भूमि पूजन, 4.26 करोड़ आएगी लागत

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हलाण-2 के शिल्ला में नावार्ड योजना के अंतर्गत 4.26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली शिल्ला-त्राशी-दचाणी सड़क का भूमिपूजन किया. गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़कों के साथ जोड़कर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी.

education-minister-govind-thakur-performed-bhoomi-pujan-of-shilla-trashi-dachani-road
education-minister-govind-thakur-performed-bhoomi-pujan-of-shilla-trashi-dachani-road

By

Published : Jun 15, 2021, 9:06 PM IST

कुल्लूःशिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत हलाण-2 के शिल्ला में नावार्ड योजना के अंतर्गत 4.26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली शिल्ला-त्राशी-दचाणी सड़क का मिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार थमने नहीं देंगे और इसे एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. शिल्ला-त्राशी-दचाणी सड़क साढ़े 5 किलोमीटर लम्बी है. इस सड़क के बनने से क्षेत्र की 3 पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई भी गांव विकास की धारा से वंचित नहीं रहेगा.

सरकार के पास वजट की नहीं कोई कमीः गोविंद ठाकुर

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़कों के साथ जोड़कर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए वजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ स्थानों पर सड़कों के कार्य लोगों की ओर से भूमि लोक निर्माण विभाग के नाम न करने के कारण रूके हुए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे गांव के विकास के लिए परस्पर सहयोग दें. मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों रुपए सड़कों व पुलों के निर्माण पर खर्च किए जा रहे हैं.

सड़क के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें पूरा

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण की जो घोषणाएं की गई हैं, उन सभी कार्यों को लगभग पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा, बहुत सी सड़कों व पुलों के कार्य नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पूरे कर लिए गए हैं, जबकि कुछेक पुलों व सड़कों के कार्य जो हाल ही में स्वीकृत किए गए हैं, उनपर कार्य प्रगति से जारी है. उ

ये भी पढ़ेंः-कुल्लू में कल से होंगे देवी हिडिम्बा के दर्शन, पुरातत्व विभाग के अधीन मंदिरों के खुलेंगे ताले

ABOUT THE AUTHOR

...view details