हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बारिश का कहर, तीन मंजिला मकान ढहने से मची अफरा-तफरी

भुट्टी गांव में भारी बारिश से एक तीन मंजिला मकान ढह गया जिसमें एक महिला की जान बाल-बाल बच गई. जिला में भूस्खलन व मलबा गिरने से करीब एक दर्जन सड़कें प्रभावित हुई हैं.

By

Published : Jul 30, 2019, 9:45 AM IST

भारी बारिश से तीन मंजिला मकान ढह गया.

कुल्लू: जिला के साथ लगते लग वैली क्षेत्र के भुट्टी गांव में भारी बारिश से एक तीन मंजिला मकान ढह गया जिसमें एक महिला की जान बाल-बाल बच गई. देर रात जिल भर में मूसलाधार बारिश हुई और बारिश के कारण एक तीन मंजिला मकान ढहने से पूरे गांव में दहशत का महौल है.

हालांकि मकान में रहने वाला परिवार पहले ही इस मकान को छोड़कर दूसरे घर में शिफ्ट हो गया था. ऐसे में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

निवासी पवन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी गीता देवी यहां घास लेने गई थी. उसी वक्त पूरा मकान ढह गया. उन्होंने कहा कि हादसे में करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा जिले में भूस्खलन व मलबा गिरने से करीब एक दर्जन सड़कें प्रभावित हुई हैं. इन रूटों पर निगम की बसें भी नहीं पहुंच रही हैं और लोगों को कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: इस ऐप से पेरेंट्स को घर बैठे मिलेगी बच्चों की एक्टिविटी रिपोर्ट, CM जयराम करेंगे शुभारंभ

एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि राजस्व विभाग के कार्यकर्ताओं को मौके पर भेज कर उनसे पूरी रिपोर्ट मांगी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details