कुल्लू: जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर आनी में सीपीआईएम की विशेष बैठक हुई. बैठक में सचिव गीता राम ठाकुर, मिलाप चंद, हेमराज, लोकेंद्र कुमार और रमेश उपस्थित रहे. सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी ने निर्णय लिया कि वह पंचायतों में जाकर गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे और लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए कहेंगे. क्योंकि, अभी भी ग्रमीण क्षेत्रों में जनता कोरोना को हल्के में ले रही है. इसके साथ ही जनता को कोरोना टेस्ट करवाने के लिये जागरूक भी किया जाएगा.
सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी की बैठक
इस बैठक में आनी की सब्जी मंडी को लेकर भी चर्चा हुई. पिछले कुछ समय से आने में सब्जी के मूल्य को लेकर सब्जी वालों और नगर पंचायत आनी के बीच में अंतर्कलह चल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस नीति नहीं बन पाई. जिसके चलते जनता और सब्जी वालों की आपस में कहासुनी होती रहती है.
आनी सीपीआईएम लोकल कमेटी ने कहा जिस जगह को सब्जी मंडी के लिय चयनित किया गया है उस जगह पर अभी तक कोई भी काम नहीं हुआ है. आनी में जल्द से जल्द सब्जी मंडी का निर्माण होना चाहिए. ताकि किसानों को सब्जी के अच्छे दाम मिले.