कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू के गड़सा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता कह रहे हैं कि जयराम को जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाया गया है, लेकिन उन्हें शायद इस बात की जानकारी नहीं हैं कि जयराम को विधायक दल द्वारा मुख्यमंत्री चुना गया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद उन्हें जनता द्वारा दिया गया है, किसी के कहने पर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी में दादू पोत्रू का खेल चल रहा है, लेकिन अब मंडी की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह व सुखराम में जो गठजोड़ हुआ है वे केवल दिखावा है और ये गठजोड़ बाहरी तौर पर हुआ है, जबकि वीरभद्र सिंह बार-बार कह रहे हैं कि वे सुखराम को कभी माफ नहीं करेंगे.