हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने वीरभद्र और सुखराम के गठजोड़ को बताया दिखावा, कहा- सिर्फ सत्ता के लिए गले मिले हैं कांग्रेस नेता - कुल्लू

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद उन्हें जनता द्वारा दिया गया है, किसी के कहने पर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी में दादू पोत्रू का खेल चल रहा है, लेकिन अब मंडी की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : May 7, 2019, 8:10 AM IST

Updated : May 7, 2019, 9:28 AM IST

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू के गड़सा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता कह रहे हैं कि जयराम को जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाया गया है, लेकिन उन्हें शायद इस बात की जानकारी नहीं हैं कि जयराम को विधायक दल द्वारा मुख्यमंत्री चुना गया है.

सीएम जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद उन्हें जनता द्वारा दिया गया है, किसी के कहने पर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी में दादू पोत्रू का खेल चल रहा है, लेकिन अब मंडी की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह व सुखराम में जो गठजोड़ हुआ है वे केवल दिखावा है और ये गठजोड़ बाहरी तौर पर हुआ है, जबकि वीरभद्र सिंह बार-बार कह रहे हैं कि वे सुखराम को कभी माफ नहीं करेंगे.

जानकारी देते सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने बंजार की बात करते हुए कहा कि जिन लोगों को बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं दिख रहा है, उनको वो यहां हुए विकास कार्यों को लिखकर देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने 45 पन्नों की किताब छापी है, जिन्हें पूरे विस क्षेत्र में वितरित किया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा को काम के नाम पर वोट मिलेंगे. अगर भाजपा कुछ नहीं है तो फिर विपक्ष की इतनी बुरी हालत क्यों है. कांग्रेस नेता केवल सत्ता के लिए गले मिले हैं, लेकिन दिल किसी के नहीं मिले हैं. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को पता ही नहीं है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा. राहुल गांधी के आलू से सोना बनाने की टेक्नोलॉजी किसी को समझ नहीं आई.

Last Updated : May 7, 2019, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details