मनाली:जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में कोविड-19 हेल्थ टीम ने पुलिस चौकी प्रभारी जाहलमा पर अभ्रद व्यवाहर करने का आरोप लगाया. मोबाइल हेल्थ टीम केलंग के प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने डीसी को दी शिकायत में कहा है कि वो अपनी टीम के सा कोविड-19 का सेंपल लेने जाहलमा गए थे. पीएचसी जाहलमा के प्रभारी डॉ गौरव राणा ने जानकारी दी थी, कि जाहलमा के थाना प्रभारी रेड जोन कांगड़ा से आए हैं. उनका सैंपल लेना है.
चौकी प्रभारी का सैंपल लेने जाहलमा पुलिस स्टेशन पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने न केवल टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि अभद्र शब्दों का भी उपयोग किया. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के इस तरह से व्यवहार करने से टीम का मनोबल गिरा. उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि चौकी प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. डीसी केके सरोच ने बताया डॉ मनोज कुमार वर्मा की शिकायत पर थाना प्रभारी के अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मिली है.