कुल्लूः आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर बीआरओ (Border Roads Organization) भारत अमृत महोत्सव के रूप में अपना विकास 61वां स्थापना दिवस मना रहा है. देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करने के लिए 7 मई 1960 को बीआरओ का गठन हुआ था, जिसके बाद से लगातार बीआरओ कार्य कर रहा है. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीआरओ ने लाहौल में स्तिथ 70 आरसीसी कार्यालय स्तींगरी से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली शिमला में 7 मई को संपन्न होगी.
लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने प्रति करेंगे प्रेरित
रैली के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने को प्रेरित किया जाएगा. सोलंग नाला में अटल टनल रोहतांग परियोजना ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया. अटल टनल रोहतांग पर परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने बीआरओ के सभी जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी.