हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीआरओ मना रहा 61वां स्थापना दिवस, 70 आरसीसी कार्यालय स्तींगरी से निकाली साइकिल रैली

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर बीआरओ (Border Roads Organization ) भारत अमृत महोत्सव के रूप में अपना विकास 61वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर बीआरओ ने लाहौल में स्थित 70 आरसीसी कार्यालय स्तींगरी से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली शिमला में 7 मई को संपन्न होगी.

61st-bro-foundation-day
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 5:47 PM IST

कुल्लूः आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर बीआरओ (Border Roads Organization) भारत अमृत महोत्सव के रूप में अपना विकास 61वां स्थापना दिवस मना रहा है. देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करने के लिए 7 मई 1960 को बीआरओ का गठन हुआ था, जिसके बाद से लगातार बीआरओ कार्य कर रहा है. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीआरओ ने लाहौल में स्तिथ 70 आरसीसी कार्यालय स्तींगरी से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली शिमला में 7 मई को संपन्न होगी.

लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने प्रति करेंगे प्रेरित

रैली के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने को प्रेरित किया जाएगा. सोलंग नाला में अटल टनल रोहतांग परियोजना ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया. अटल टनल रोहतांग पर परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने बीआरओ के सभी जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी.

वीडियो.

बीआरओ मेडिकल कैंप लगाकर की 120 लोगों की मदद

अटल टनल रोहतांग परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके सिंह ने अटल टनल के निर्माण को बीआरओ की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि निर्माण में आई बाधा से बीआरओ को बहुत कुछ सीखने को भी मिला है. उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग देश के महत्वपूर्ण परियोजना है इसलिए इसकी देखभाल व रखरखाव का जिम्मा हर भारतीय का है. गौर रहे कि बीआरओ के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी भी दी गई और मेडिकल कैंप लगाकर 120 लोगों को भी मदद की गई.

ये भी पढ़ें:-हिमाचल में कोरोना का कहर! सोमवार को 43 लोगों की मौत, 2630 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details