हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहुल स्पीति में अभी भी ब्लैक आउट, जगह-जगह हिमखंड गिरने का बना खतरा

लाहुल स्पीति में अभी भी ब्लैक आउट, जगह-जगह हिमखंड गिरने का बना खतरा

बर्फबारी

By

Published : Feb 10, 2019, 9:44 PM IST

कुल्लू: बीते दिन लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के बाद घाटी में अभी भी ब्लैक आउट छाया हुआ है. घाटी के लोगों को बिजली और पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है. वहीं, दूरसंचार व्यवस्था भी बदहाल है.
घाटी के कई जगहों पर हिमखंड के गिरने से चंद्रा और भागा नदी का बहाव कई जगह रुक गया है. कई गांव का आपस से संपर्क भी कट गया है. केलांग कस्बे में कई दुकानें बर्फ के आगोश में समाई हैं और घाटी में पेयजल संकट गहरा गया है.

बर्फबारी

शिप्टिंग गांव के लोगों को करीब डेढ़ किमी दूर बरगुल गांव पहुंच कर पानी लाना पड़ रहा है. भारी बर्फबारी के कारण लाहौल के सभी गांव आपस में कट गए हैं. केलांग को छोड़ कर पूरी घाटी में फोन और इंटरनेट सेवा ठप है. बिजली गुल होने से केलांग स्थित दूरभाष केंद्र जनरेटर से चलाया जा रहा है. केलांग में सुबह 12 बजे से रात 11 बजे के बीच लोग फोन कर पा रहे हैं.
हिमखंड गिरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को घरों से दूर न जाने की हिदायत दी है. डीसी लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण हेलीपैड तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. लोनिवि ने मौसम साफ होने पर हेलीपैड से बर्फ हटा दी है और रविवार को हवाई उड़ान भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details