हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिशन रिपीट की तैयारी, हर बूथ पर 10 किसान प्रहरी तैयार करेगा बीजेपी किसान मोर्चा - बीजेपी किसान मोर्चा

कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा बबली ने कहा कि प्रदेश के हर मंडल में बीजेपा किसान मोर्चा 10 किसान प्रहरी बनाएगा, जिससे हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 1500 किसानों को मोर्चे के साथ जोड़ा जाएगा. केंद्र की मोदी सरकार किसानों को 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि योजना के तहत मुहैया करवा रहा है.

किसान मोर्चा
किसान मोर्चा

By

Published : Sep 2, 2020, 11:59 AM IST

कुल्लू:बीजेपी प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा बबली ने कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को उनके हक देने के लिए जयराम सरकार वचनबद्ध हैं. फोरलेन का चार गुणा मुआवजा भी किसानों को मिल कर रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर मंडल में बीजेपा किसान मोर्चा 10 किसान प्रहरी बनाएगा. हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 1500 किसानों को मोर्चे के साथ जोड़ा जाएगा.

2022 के विधानसभा चुनावों में मिशन रिपीट करने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा अपनी अहम भूमिका निभाएगा. राकेश शर्मा ने कहा कि देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत सम्मानित किया है, उससे देश के अधिकतर किसानों का मनोबल भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि एक वक्त पर देश का किसान 500 रुपये के लिए आत्महत्या कर लेता था, लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार किसानों को 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि योजना के तहत मुहैया करवा रहा है. इससे किसानों को बीज व खाद आदि खरीदने में सहायता मिल रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश में किसानों के लिए जीरो बजट खेती को शुरू किया गया है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद एक किसान परिवार से आते हैं. वह जानते है कि किसानों को कौन-सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को किसानों की आवश्यक दवाइयों के लिए एक मांग पत्र सौंपा जाएगा और इन दवाइयों पर सब्सिडी देने की मांग भी रखी जायेगी.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा, प्रदेश महामंत्री अमर ठाकुर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष टिकम राम, युवराज बौद्ध, राहुल सोलंकी आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details